Corona Virus की मिल गई दमदार Medicine DIABZI, चौंकाने वाला है Body Effect | Boldsky

2021-06-01 82

Scientists from all over the world are doing research to find effective drugs against the corona virus. In this sequence, American scientists have identified a drug that can prevent them from becoming seriously ill due to corona. This drug has been used on corona infected mice, in which it has been shown to be effective. Scientists say that this drug is also helpful in the treatment of other respiratory related corona viruses. The name of this medicine is 'DIABZI'. A related study has been published in the journal Science Immunology. According to the researchers, the drug 'DIABZI' activates the body's natural immunity, which is the first line of immunity. Actually, the first line of immunity against infection is the detection of the virus by the immune system of the respiratory system.

कोरोना वायरस के खिलाफ कारगर दवाओं की खोज के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक शोध कर रहे हैं। इसी क्रम में अमेरिकी वैज्ञानिकों ने एक ऐसी दवा की पहचान की है, जो कोरोना के कारण गंभीर रूप से बीमार होने से रोक सकती है। इस दवा का प्रयोग कोरोना संक्रमित चूहों पर किया गया, जिसमें यह प्रभावी साबित हुई है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह दवा श्वसन संबंधी अन्य कोरोना वायरस के इलाज में भी मददगार है। इस दवा का नाम 'डाईएबीजेडआई' है। इससे संबंधित अध्ययन को साइंस इम्यूनोलॉजी नामक पत्रिका में प्रकाशित किया गया है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, 'डाईएबीजेडआई' दवा शरीर की प्राकृतिक रोग प्रतिरोधक क्षमता को सक्रिय कर देती है, जो प्रतिरक्षा की पहली पंक्ति होती है। दरअसल, संक्रमण के खिलाफ प्रतिरक्षा की पहली पंक्ति श्वसन तंत्र की रोग प्रतिरोधक प्रणाली वायरस की पहचान करती है।

#CoronaMedicineDIABZI

Videos similaires